गंगापार, नवम्बर 12 -- अगहन मास में लालापुर के अमिलिया गांव स्थित सिद्धपीठ मसुरिया धाम में लगने वाले वार्षिक मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते घूरपुर के हाईवे से लेकर रेलवे क्रॉसिंग पर इन दिनों रोज जाम लग रहा है। जाम के चलते जहां हाईवे पर निकलने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही घूरपुर से लालापुर की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक के दोनों ओर जाम लग जाता है। जिससे मेले में जाने वाले लोगों के साथ साथ आम राजगीरों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह बुधवार की दोपहर में भी वाहनों की भीड़ बढ़ी और इसी बीच काफी देर तक रेलवे फाटक बंद रहा जिसके चलते हाईवे से लेकर रेलवे फाटक की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...