गंगापार, अगस्त 8 -- इलाके के चितौरी गांव के लेउडा निवासी बुजुर्ग कल्लू पटेल की हत्या मामले के मुख्य आरोपी मौजी लाल पटेल को शुक्रवार को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया । वहीं दूसरे आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है । जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस प्रयास रत है । घूरपुर थाना क्षेत्र के लेउदा गांव निवासी बुजुर्ग कल्लू पटेल की बुधवार की दोपहर गांव की एक दुकान पर लात घुसो से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी । मामले में ग्रामीणों और परिजनो ने आरोपियों को पकड़े जाने तक शव को उठाने से मना कर दिया था । बाद में पुलिस अफसरों और गांव के संभ्रांत लोगों के समझाने के बाद शव उठाने दिया था । गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग का शव गांव पहुंचा तो भारी भीड़ एकत्र हो गई थी । भारी भीड़ का अनुमान पहले से ही पुलिस को था जिसे लेकर भारी पुलिस बल गांव...