गंगापार, नवम्बर 11 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद दिल्ली के लालकिला के पास सोमवार की शाम हुए कार धमाके के बाद आठ लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने से पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम जिले के पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश पर एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान के नेतृत्व में घूरपुर पुलिस ने बाजार सहित इरादतगंज रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर रूट मार्च किया। इस बीच एसीपी ने इलाके के लोगों को सतर्कता बरतने और किसी भी अफवाह और घटना की जानकारी होने के पूर्व पुलिस को सूचित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...