गंगापार, अगस्त 12 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद घूरपुर थाना क्षेत्र के सारंगापुर, चकपूरे कला गांव में चल रहे प्लाटिंग को अवैध करार देते हुए मंगलवार की दोपहर घूरपुर पुलिस के साथ पीडीए का बुलडोजर पहुंचा और निर्माण को ध्वस्त करने लगा तो भू माफियाओं में हड़कंप मच गया। दो घंटे तक पीडीए के दो-दो बुलडोजरों ने उक्त स्थल पर बनी बाउंड्री वाल आदि को धराशायी कर दिया। विकास प्राधिकरण प्रयागराज के जोन नंबर 4 नैनी के थाना घूरपुर के मौजा चकपूरेकला, सारंगापुर में बिना ले आउट और मानचित्र स्वीकृत कराए ही अवैध प्लाटिंग की सूचना विकास प्राधिकरण प्रयागराज के अफसरों को हुई तो उक्त प्रकरण की सूचना जिले के आला अफसरों को अवगत कराया गया। जिस पर मंगलवार की दोपहर विकास प्राधिकरण प्रयागराज की टीम उक्त स्थल पर बुलडोजर लेकर पहुंची। घूरपुर पुलिस अधिकारियों के निर्देश के ब...