गंगापार, जून 2 -- भीषण गर्मी के समय अक्सर बिजली रुलाने लगती है। सरकार और बिजली विभाग के सारे दावों पर पानी फिर गया है। वर्तमान की बात की जाए तो घूरपुर क्षेत्र में बिजली कब आयेगी और कब जायेगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों के घरों में लगे पंखे कूलर शोपीस बन कर रह गए हैं। बिजली नहीं रहने पर घरों के अंदर तपिश से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आसपास चक्कर लगा समय बिताने को मजबूर हैं। बिजली नहीं रहने से पेयजल की भी किल्लत बरकरार है। बिजली कटौती अपनी चरम पर है। जिसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। जनप्रतिनिधि भी इस ओर उदासीन हैं या इनकी की कोई सुनवाई नहीं है। आमजनमानस में कुछ इसी तरह चर्चाएं करते सुने जा रहे हैं। रोजाना बिजली की किल्लत से मिष्ठान नाश्ता के दुकानदारों का भी खासा नुकसान हो रहा है। फ्रिज में रखे पेयपदार...