गंगापार, फरवरी 2 -- कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के तत्वावधान में आयोजित अंडर 21 व सीनियर बालक बालिका प्रांतीय कराटे प्रतियोगिता में प्रयागराज के तीन खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एक फरवरी को चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित परदेसी कराटे प्रतियोगिता मे घूरपुर के मनकवार निवासी शिवांशी कुशवाहा पुत्री चन्द्रिका प्रसाद कुशवाहा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी गांव की सौम्या कुशवाहा पुत्री पंचम लाल व लक्ष्मी यादव पुत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया। जिला कराटे संघ के सचिव मनीष कुमार सोनकर ने बताया कि एक दिवसीय सीनियर कराटे प्रतियोगिता में मॉडर्न कराटे एकेडमी घूरपुर के तीनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता 2025 में अपना चयन पक्का कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...