भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। घूरन पीर बाबा चौक कहें या फिर रानी लक्ष्मी बाई चौक, अब इसका नाम अब बदलकर लाल बहादुर शास्त्री चौक किया जाएगा। यह फैसला नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने लिया है और दोनों सदनों में इसे पास भी कर दिया गया है। समिति के सदस्य सह वार्ड संख्या 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है और नोटिफिकेशन मिलते ही चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संजय कुमार सिन्हा के अनुसार, इस चौक को कई नामों से जाना जाता है, जैसे कि नगर निगम चौक, कंबाइंड बिल्डिंग चौक और यहां तक कि यहां मौजूद एक रेस्टोरेंट के नाम से भी लोग इसे पुकारने लगे हैं। इन नामों की वजह से हो रही भ्रम की स्थिति को खत्म करने और पूर्व प्रधानमंत्री को सम्मान देने के...