सिमडेगा, जुलाई 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। घूरती रथ यात्रा के अवसर पर सलडेगा स्थित देवी गुड़ी परिसर में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरु किया गया। कीर्तन की शुरुआत अधिवास पूजन के साथ की गई। धार्मिक कार्यक्रम में तामड़ा, सिरिंगबेड़ा, सिकरियाटांड़, केशलपुर सहित आसपास के गांवों की कीर्तन मंडलियां सम्मिलित हुईं। भक्तों ने हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष के साथ सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। समिति सदस्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार भगवान जगन्नाथ को जोकहार स्थित मुख्य मंदिर से देवी गुड़ी में 9 दिनों के लिए स्थापित किया गया है, जहां प्रतिदिन भजन-कीर्तन हो रहा है। कीर्तन का समापन शनिवार को हवन-पूजन और भंडारे के साथ होगा। तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के विग्रहों को रथ पर विराजमान कर पुनः जोकहार मंदिर ले ...