कौशाम्बी, जुलाई 1 -- सिराथू ब्लॉक के गिरधरपुर गांव में स्कूल चलो अभियान के प्रथम दिन गांव भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह को गांव के बाहर लगभग एक दर्जन बच्चे घूमते व खेलते मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों वार्ता की एवं सभी को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार द्वारा स्कूल में शिक्षा, ड्रेस, जूते मोज़े, बैग, कॉपी किताब एवं भोजन सब कुछ मुफ्त दिया जा रहा है। ऐसे में अपने बच्चों को बाहर खेलने व घूमने ना दें। इससे उनका भविष्य खराब होगा। अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी की बात को माना और अपने बच्चों को स्कूल भेजने का विश्वास दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...