बांदा, अगस्त 31 -- बांदा। संवाददाता घूम-घूमकर चोरी करने के दो आरोपितों को पैलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तमंचा व कारतूस के साथ चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद हुई है। थाना पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक पिपरहरी मोड़ के पास खड़े हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने घेरकर हिरासत में लिया। तलाशी में एक तमंचा व कारतूस सहित चोरी का मोबाइल व 7150 रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर बताया कि 26 जनवरी को पिपरहरी, चार अप्रैल को निवाइच तथा आठ जुलाई को सिंधनकलां में चोरी की थी। अपनी पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार निवासी नरेन्द्र प्रजापति और जनपद फतेहपुर के गाजीपुर स्थित लिलरी हालपता शहर कोतवाली क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी निवासी भूरी उर्फ लवकुश पाल के रूप में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...