बाराबंकी, सितम्बर 23 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक महिला को अपने पति की मनमानी पर रोक लगाना भारी पड़ गया। नाराज पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, जिस पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहम्मदपुर खाला थाना थाना क्षेत्र के ग्राम बसारी निवासी सुशील कुमार गौतम की पत्नी किरन देवी आशा कार्यकत्र्री हैं। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि उसका पति आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करता है। 21 सितंबर को जब उसने पति के इधर-उधर घूमने पर ऐतराज जताया तो वह भड़क उठा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति सुशील कुमार गौतम के खिलाफ...