पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत, हिटी। अब सिर्फ एक दिन शेष है और एक नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र का आगाज हो जाएगा। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली गई हैं। औपचारिक रूप से आमंत्रण के लिए पीटीआर के डीएफओ लखनऊ में वरिष्ठ वनाधिकारियों के पास गए हैं। पीटीआर में पर्यटन शुरू होने से पहले ही चूका और गेस्ट हाउस में बुकिंग हो चुकी है। इस बार पीटीआर में मैन्युअली बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इस सत्र में पर्यटकों 15 दिन अधिक पीटीआर में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए मिलेंगे। पीलीभीत टाइगर रिजर्व हर साल 15 नवंबर को खुलता था। सैलानियों की भारी मांग पर पिछले सत्र में इसे छह नंवबर को खोला गया था और तय तारीख पर बंद हुआ था। जबकि इससे पूर्व सत्र में पीटीआर को 25 जून को बंद किया गया था। अब पीटीआर में जंगल और वन्यजीवों का बढ़ता चार्म...