संवाददाता, मई 21 -- गोरखपुर के पीपीगंज इलाके की तीन किशोरियां सोमवार की सुबह 11.30 बजे घर से निकलीं और रात तक नहीं लौटी तो परिजन बेचैन हो गए। काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। कई थानों की पुलिस किशोरियों को ढूंढने ली। देर रात तीनों सहजनवा के पास मिल गईं। पूछताछ में पता चला कि वह नौकायन घूमने के लिए निकली थीं और शाम होने पर उनके पास किराया भी नहीं बचा था कि वापस जा सकें। पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया और फिर पीपीगंज पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। करीब दस घंटे बाद बेटियों के घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। उनकी जान में जान आई। पुलिस के मुताबिक, तीन किशोरियों में दो सगी बहने हैं। तीनों किशोरियां एक ही गांव की रहने वाली हैं। इनमें एक नौंवी और दो 10 वीं कक्षा में पढ़ती हैं...