एटा, अगस्त 10 -- घूमने गए दो दोस्तों को ग्रामीणों ने पशु चोर समझ लिया और दोनों की पिटाई कर दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाया और स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया। मामले में पीड़ित ने दो नामजद, 20 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला किला निवासी कैफ उर्फ बबलू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दरगाह कमेटी वाले मोइउद्दीन उर्फ बबलू पहलवान निवासी नोशियान, जाहिद निवासी मोहल्ला अग्रयान थाना जलेसर जो अपने आप को दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सचिव बताते हैं। दरगाह की दुकानों में होटल है। इसका किराया में लगातार दे रहे हैं। आरोप है कि दोनों दुकान खाली कराने के लिए दवाब बना रहे हैं। दो माह पहले कहासुनी भी हुई थी। नौ अगस्त को वह, आरिफ पुत्र नशीर मोहम्मद निवासी गली बोहरान के साथ पत्थर की सराय घूमने के लिए गया था। प...