नई दिल्ली, जुलाई 30 -- घूमना-फिरना, नई जगहों को एक्सप्लोर करना, तरह-तरह के नए खाने को चखना भला किसे नापसंद हो सकता है। छुट्टी मिलते ही या फिर किसी छुट्टी के आने से पहले हर कोई घूमने की प्लानिंग करने लगता है। हालांकि, आजकल के महंगाई वाले दौर में कई घूमने जाना बहुत ज्यादा महंगा हो गया है। छोटी सी ट्रिप में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। अगर आप भी खर्च की वजह से घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं तो यहां जानिए कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप कम बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।ट्रैवलिंग के लिए चुनें सही ऑप्शन कम बजट में ट्रैवल करने के लिए आपको सही ऑप्शन को चुनना बहुत जरूरी है। अगर आप दिल्ली से मसूरी, शिमला, धर्मशाला, मनाली, ऋषिकेश जैसी जगहों पर ट्रैवल कर रहे हैं तो चेक करें कि बस या ट्रेन के किराए मे कौन सा ज्यादा सस्ता है। आने जाने के लिए जो भी सा...