नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अगर आपको घूमने का मन करे, तो क्या बैंक बैलेंस देखकर योजना रोकेंगे? ज्यादातर भारतीय अब ऐसा नहीं करते। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीने में हर चार में से एक से ज्यादा (27%) लोगों ने छुट्टियों के लिए पर्सनल लोन लिया। घूमने के लिए लोन लेने वालों में प्राइवेट नौकरी करने वाले 65% लोग सबसे आगे हैं। उनके बाद बिजनेस वाले (17%) आते हैं। पैसाबाजार के सर्वे में यह बात सामने आई है। साल 2023 में यह आंकड़ा 21% था, जो अब छह फीसदी बढ़ गया है।दिल्ली-हैदराबाद सबसे आगे बड़े शहरों में दिल्ली वाले सबसे ज्यादा लोन ले रहे हैं। यहां से 35% लोगों ने ट्रैवल के लिए कर्ज लिया। हैदराबाद 18% के साथ दूसरे नंबर पर है। मुंबई (15%) और बैंगलोर (14%) भी टॉप शहरों में शामिल हैं।छोटे शहरों के लोग भी पीछे नहीं सबसे हैरानी वाली बात यह है कि 71% लो...