नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- भारत में देखने के लिए बहुत सुंदर नजारे हैं। कई सारी डेस्टिनेशन तो ऐसी हैं जहां पर लोग पहुंच ही नहीं पाते। क्योंकि अभी भी ये डेस्टिनेशन लाइमलाइट से दूर हैं और यहां के टूरिज्म को इतना ज्यादा बढ़ावा नहीं मिला है। पहाड़ों की गोद में बसी सुंदर घाटियां, नदियों में बने आईलैंड जहां पर जाकर आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा। ये जगहें भीड़भाड़ और भागदौड़ से दूर हैं। तो अगर आप शांति और एकांत की खोज में रहते हैं तो बस बैग पैक कर कभी ना भूलने वाले सुंदर नजारों को देखने के लिए पहुंच जाएं।जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश धान के लहलहाते खेत, पाइन के घने जंगल और शांत गांव, अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली का नजारा कुछ ऐसा ही होता है। सुबानसिरी जिले में बसी ये घाटी अपने सुंदर नजारों के साथ बांस के बने घरों के लिए फेमस है। तो अगर आप ढलते सूरज के साथ ...