नई दिल्ली, जून 10 -- घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट कम है तो आप आईआरसीटीसी के टूर पैकेज पर नजर डाल सकते हैं। इन पैकेज की मदद से आप कम बजट में कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां हम आईआरसीटीसी के 3 टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं जो कम बजट में कई जगह एक्सप्लोर करवाएंगे। इन पैकेज में एक लद्दाख और अंडमान का ट्रिप है। तो वहीं तीसरे में आप धार्मिक जगहों के दर्शन के लिए जा सकते हैं। देखिए डिटेल्स-1) डिस्कवर लद्दाख लद्दाख घूमने फिरने के लिए अच्छी जगह है। ज्यादातर लोग यहां पर परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं। अगर आप कम बजट में लद्दाख घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का ये 6 रात और 7 दिन वाला पैकेज चुनें। इस पैकेज में आप लेह, शाम वैली, नुब्रा, टुर्टुक, पैंगोंग जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। टूर का ...