काशीपुर, अप्रैल 30 -- काशीपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। जहां पर हवन पूजन आदि किया गया। बुधवार को महासभा द्वारा चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में यज्ञ पूजन कर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके चरित्र पर प्रकाश डाला। यज्ञ के मुख्य यजमान डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमेश जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, शिवम शर्मा, संदीप चतुर्वेदी एवं डॉ. रजनीश शर्मा रहे। महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। साथ ही गायों को चारा खिलाकर पूजा की गई। वहां पर लता शर्मा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, बीबी भट्ट, मोहन चंद्र पपनै, प्रदीप जोशी, हौंसला मिश्रा, प्रभा तिवारी, विमल गुड़िया, चंद्रभूषण डोभाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...