नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्रम पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक रोहू मछली को शराब पिलाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो पर ऑनलाइन एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पानी से बाहर निकालकर एक बड़ी सी रोहू मछली को हाथों में मजबूती से पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में बीयर की बोतल थाम रखी है। वह शख्स मछली के मुंह में घूंट-घूंट शराब डाल रहा है, जिसे मछली पी रही है। मछली भी बार-बार मुंह खोल रही है और वह व्यक्ति हंसते हुए बीयर की बोतल मछली की मुंह में सटाकर उसे शराब पिला रहा है। शराब पिलाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है और दोनों मुस्कुरा रहा है। इस असामान्य और अजीबोगरीब दृश्य को देखकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स इसे फनी और मजेदार वीडियो ...