मेरठ, जनवरी 16 -- मेरठ स्थित आरवीसी सेंटर में एशियाई गेम्स क्वालीफाइंग घुड़सवारी प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है। गुरुवार को आयोजित स्पर्धाओं में घुड़सवारों ने घोड़ों के साथ जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए क्वालीफाइंग मानक हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाया। दिन के खेल में विनीत सिंह परिहार, राकेश और अर्जन सिंह नागरा का दबदबा देखने को मिला। गुरुवार को एशियाई गेम्स क्वालीफाइंग घुड़सवारी प्रतियोगिता में इंट्रो शो जंपिंग स्पर्धा में विनीत सिंह ने घोड़े 'आरकन प्लेयर' के साथ सधा प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे कम 31.5 पेनल्टी अंक अर्जित कर पहला स्थान पाया। पीयूष देशमुख (घोड़ा युधिष्ठिर) 33.6 पेनल्टी के साथ दूसरे और गुरविंदर सिंह (घोड़ा विधुती) 34.7 पेनल्टी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सीसीएल 3 शॉर्ट शो जंपिंग में राकेश और उनके घोड़े 'पृथ्वी' ने बाजी मारी। राके...