अयोध्या, अक्टूबर 4 -- सोहावल,संवाददाता। जनपद के सोहावल क्षेत्र स्थित रौनाही में हाजी जुबेर खान एंड सुल्तान खान मेमोरियल राष्ट्रीय घोड़ा रेस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के बाबर घोड़े को प्रथम स्थान हासिल हुआ। आयोजकों की ओर से अपना परचम लहराने वाले इस घोड़े और उसके मालिक को पुरुस्कृत किया गया। विगत दो दशक से रौनाही गांव में आयोजित इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के रहने वाले लकी सिंह का घोड़ा बाबर प्रथम स्थान पर रहा। जिसे प्रतियोगिता के आयोजक बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज खान ने 51000 रूपये का नगद पुरस्कार एवं शील्ड देकर पुरुस्कृत किया। दूसरा स्थान पर बिहार के अजय सिंह की घोड़ी बिजली रानी और तीसरा मोतीहारी बिहार के सैयद फरहान के घोड़े उस्मान को मिला।द्वितीय एवं तृतीय...