रांची, जून 23 -- रांची, संवाददाता। बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद दो बांग्लादेशी और दो कोलकाता निवासी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने चारों आरोपियों बांग्लोदशी रॉनी मंडल व समीर चौधरी और कोलकाता निवासी पिंकी बसु मुखर्जी व पिंटू हलधर को पुलिस पेपर सौंप दिया है। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सोमवार को जेल में बंद चारों आरोपियों को पेश किया गया। पेशी के बाद उनके वकील को पुलिस पेपर सौंपा गया। आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अगली पेशी में आरोपियों पर आरोप गठन को लेकर सुनवाई होगी। ईडी ने बीते 13 नवंबर को दो कोलकाता निवासी पिंटू हलधर व पिंकी बासु और दो बांग्लादेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी को गिरफ्तार किया था, तब से सभी जेल में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...