नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में घुसपैठ बड़ा मुद्दा होगा। बिहार में इस मुद्दे पर सियासी नुकसान उठा चुका इंडिया गठबंधन अब इस पर आक्रामक रुख अपनाएगा। तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस भी घुसपैठियों के मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करेगी। पश्चिम बंगाल के एसआईआर में घुसपैठियों का मुद्दा गरमा गया है। बिहार की तर्ज पर भाजपा आक्रामक है और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठियों के बचाव का आरोप लगा रही है। इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस भी पलटवार कर रही है। इस लड़ाई में अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यदि किसी प्रदेश में घुसपैठ हुई है, तो यह राज्य नहीं बल्कि केंद्र सरकार की विफलता है। क्योंकि, सीमाओं की सुरक्षा केंद्र के पास होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह आदत बना ली है कि...