नई दिल्ली, जून 29 -- भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर के तारकुंडी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी को नियंत्रण रेखा पार कर इस ओर आने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया गया। सेना के अधिकारी फिलहाल पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं, जिसकी पहचान मोहम्मद अरीब अहमद के रूप में हुई है। वह कोटली जिले के निकियाल तहसील के डेटोट के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ का पुत्र है। यह भी पढ़ें- कोलकाता गैंगरेपः गेट से घसीटकर अंदर ले गए दो आरोपी, CCTV में सामने आई दरिंदगी यह भी पढ़ें- पुरी रथ यात्रा भगदड़ को लेकर ऐक्शन, डीएम और एसपी का तबादला, DCP-कमांडेंट सस्पेंड सूत्रों ने कहा कि उसके कब्जे से कुछ सामान बरामद किया गया है। उसके पास से 20 हजार पाकिस्तानी र...