उत्तर 24 परगना, अगस्त 23 -- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाकिमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास शाम 6 से 7 बजे के बीच इस अधिकारी को रोका। बीएसएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बांग्लादेशी अधिकारी को हिरासत में लिया और बाद में उसे पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अधिकारी अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, घुसपैठ के उद्देश्य और अन्य विवरणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बीएसएफ के साथ मिलकर यह पता लगा...