जयपुर, मई 5 -- भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव अपने चरम पर है। पंजाब के गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा और एक राष्ट्रीय पहचान पत्र भी बरामद किया है। मुहम्मद हुसैन को पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है और वह फिलहाल हिरासत में है। इस गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और अधिक बढ़ा दी है, क्योंकि यह घटना उस समय सामने आई है जब पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के आरोप में गि...