महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मतदाता सूची में नाम होने के बाद एसआईआर फॉर्म भरने वालों के न मिलने पर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 में 307 मतदाता के नहीं मिलने पर सोनौली पहुंचे एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार ने सीओ नौतनवा अंकुर कुमार गौतम के साथ वार्ड में प्रचार कराया। फॉर्म भरने को कहा और इसके साथ ही सीमा पर रहने वाले लोगों से पूछताछ की। किरायेदारों का सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि मकान मालिक किरायेदारों की सूची दें। इसे सीमाई इलाकों में घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन बताया जा रहा है। शासन द्वारा 17 नगर निकायों में घुसपैठियों की पहचान करने उनकी सूची बनाने और डिटेंशन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से प्रशासन ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। प्रशासन ने सीमावर्ती गांवो...