पटना, अगस्त 17 -- भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन की 'मतदाता अधिकार यात्रा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इस यात्रा को 'मतदाता अधिकार यात्रा कहने के बजाय, राहुल गांधी की 'फर्जी मतदाता संरक्षण यात्रा करार दिया है। श्री सिन्हा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि यह यात्रा मतदाताओं के अधिकारों या लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं है, बल्कि यह डुप्लीकेट वोटर कार्ड, मृत लोगों के वोटर कार्ड और घुसपैठियों के वोटर कार्ड को संरक्षण देने की एक सोची-समझी साजिश है। श्री सिन्हा ने इस यात्रा को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला भी बताया है। उन्होंने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा और कहा, क्या राहुल गांधी उन सात लाख फर्जी मतदाताओं के साथ खड़े हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने खुद चिह्नित किया है? क्या वे उन 22 लाख मृत लोगों के नाम पर...