प्रयागराज, मई 2 -- राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जय शिव सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इसमें प्रधानमंत्री से मांग की गई कि आतंकवादियों को खत्म किया जाए। आतंकवाद निरोधक अधिनियम (पोटा कानून) फिर से लाया जाए जिसे यूपीए सरकार ने समाप्त कर दिया था। देश के अंदर रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए। शरण देने वालों पर भी कार्रवाई हो। जिन राज्यों में हिंदुओं की संख्या कम हो गई है जाति जनगणना की रिपोर्ट के माध्यम से उन्हें उस राज्य में अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर राजेश केसरवानी, रजत सोनकर, अभिलाष केसरवानी, सुशील जैन, मोनू गुप्ता, अरुण सोनी, सुजीत कुमार, सोनू यादव, राजेश वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश कनौजिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...