फारबिसगंज, सितम्बर 27 -- दो दिन के बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया के फारबिसगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान शाह के निशाने पर लालू यादव की आरजेडी और राहुल गांधी की कांग्रेस रही। हाल ही में बिहार में संपन्न हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और राहुल गांधी चाहते हैं कि घुसपैठियों को भी मताधिकार मिले। इसीलिए ये यात्रा निकाली गई। क्योंकि चुनाव आयोग मतदाता सूची से घुसपैठियों को बाहर कर रहा है। शाह ने लोगों से पूछा कि कोसी-सीमांचलवालों मुझे बताओ घुसपैठियों को मत का अधिकार देना चाहिए क्या? यहां इतने सारे लोग हैं, मुझे बताओ आपका कोई वोट कटा है? कैसे कटेगा आप तो भारत के नागरिक हो। लेकिन जो दूसरे देश से घुसकर आए हैं, उनका वोट कटना चाहिए या नहीं ...