बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और टीएमसी मतदाता सूची के शुद्धिकरण से बौखलाए हुए हैं। ये लोग घुसपैठियों को अपना रिश्तेदार मानकर उन्हें बचाना चाहते हैं। मगर ये मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी। अपने वोटबैंक की चिंता के कारण विपक्ष को वंदे मातरम से परहेज होता है, लिहाजा संसद में इस पर सार्थक चर्चा नहीं होने दी गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह बदायूं गए । वहां पर अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शाम करीब पांच बजे बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा चार विधानसभा च...