पूर्णिया, सितम्बर 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा का नाम लिए बिना कहा है कि घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्राएं निकाली जा रही है। पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने लगभग 18 मिनट का भाषण किया, जिसमें करीब 3 मिनट समय उन्होंने घुसपैठियों की समस्या और उसकी वजह से देश में बदल रही जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) पर दिया। पीएम ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों को बाहर जाना ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "कांग्रेस और आरजेडी से बिहार के सम्मान को ही नहीं, पहचान को भी खतरा है। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का संकट खड़ा हो चुका है। बिहार, बंगाल, असम और कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंति...