विशेष संवाददाता, दिसम्बर 11 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख को देखते हुए यूपी में पुलिस-प्रशासन डिंटेशन सेंटर में रखे जाने वाले घुसपैठियों के नामों को 'निगेटिव लिस्ट' में दर्ज करेगा। इनका बायोमेट्रिक प्रोफाइल तैयार होने के बाद इस निगेटिव लिस्ट को देश भर में साझा किया जाएगा, ताकि ये लोग दोबारा घुसपैठ न कर सके। प्रशासन इसके साथ ही डिंटेशन सेन्टर पर सुरक्षा का ऐसा घेरा बनाएगी कि वहां बिना अनुमति कोई अंदर-बाहर नहीं आ जा सकेगा। घुसपैठियों की पहचान के लिए फर्जी पहचान पत्रों की कई स्तर पर जांच की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उनका पता लगाकर कार्रवाई कर रही है जिन लोगों ने घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। अफसरों का कहना है कि निगेटिव लिस्ट तैयार होने से घुसपैठियों का दोबारा आधार कार्ड नहीं बन सकेगा। इससे वह सरकारी योजना म...