हाथरस, दिसम्बर 5 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जो भी घुसपैठी रह रहे हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काटे जाएं। बीएलओ द्वारा उत्पीड़न के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर किसी की कोई शिकायत मिलेगी तो जरूर जांच कराई जाएगी। गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के निवास पर जाकर उनके दिवंगत ससुर रामचरन उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। इसके बाद डिप्टी सीएम पाठक सेल टैक्स वाली गली में गए। जहां उन्होंने वहां लोगों से एसआईआर फॉर्म भरने की अपील की और पार्टी के 'कुंदी खटकाओ' अभियान के तहत फॉर्म भरने की स्थिति पूछी। अधिकांश लोगों ने बताया कि उन्होंने फॉर्म भर दिया है। उन्होंने बीएलओ से भी काम की प्रगति की जानकारी ली। कुछ लोगों ने उनसे ...