देवरिया, नवम्बर 8 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता सूची विशेष गहन परीक्षण को लेकर भाजपा का विधान सभा स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को रुद्रपुर के ब्लॉक सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे ने कहा कि घुसपैठियों के मतदाता बनने पर कार्यकर्ता विशेष नजर रखें और ऐसे लोगों को मतदाता सूची से बाहर निकवाएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर के चलते मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और चुनाव भी प्रभावित नहीं होगा। बीएलओ प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए हैं, जबकि भाजपा ने अपने कार्यकर्ता को बीएलओ टू बनाया है। मतदाता सूची को ठीक व सही कराने की विशेष जिम्मेदारी बीएलओ टू की है। विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि हर वरिष्ठ पदाधिकारी को बूथ प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाए। एसआईआर के क्षेत्रीय संयोजक छट्ठेलाल निगम ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदान बूथों की ...