लखनऊ, जनवरी 4 -- प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिए हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने इसे लेकर अपनी पड़ताल तेज की है। खासकर अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य संवेदनशील जिलों में ऐसे घुसपैठियों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज की गई है, जो बीते वर्षों में खाड़ी देशों की यात्राएं कर चुके हैं। बांग्लादेशियों व रोहिंग्या की घुसपैठ कराने वाले सिंडीकेट के कुछ सदस्यों व उनकी मददगारों की भी छानबीन नए सिरे से शुरू की गई है। खासकर घुसपैठियों को कूटरचित आधार कार्ड व फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट उपलब्ध कराने वाले मददगारों की भी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रदेश में घुसपैठियों की छानबीन व उन्हें वापस भेजने क...