बागपत, नवम्बर 23 -- डगरपुर के चौधरी ब्रह्मपाल सिंह योगानंद कुश्ती अखाड़े में पहुंचे भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी लोगों से एसआईआर फार्म भरने की भी अपील की। कहा कि घुसपैठियों की वोट काटने को एसआईआर हो रहा है। विधायक ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति की पहचान है और रोजाना गाय को एक रोटी देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कहा कि बहन-बेटियां चाहे किसी भी धर्म या जाति की हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। कहा कि भारत योग और तपस्वियों की भूमि है, लेकिन पानी का गलत प्रयोग भविष्य के लिए खतरा बनता जा रहा है। कहा कि सभी नागरिकों एसआईआर फॉर्म अवश्य भरना चाहिए, क्योंकि यह भविष्य में आवश्यक होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लंबे समय से वोट की राजनीति के तहत अवैध रूप से घुसपैठियों को बसाया गया है और कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे बीएलओ कार्...