मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- विदेशी घुसपैठियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान में ख़ुफ़िया विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव अलीपुर अटेरना में पहुंची। टीम ने कोल्हुओं व झोपड पट्टी में जाकर संदिग्धों की जांच की। शुक्रवार को एलआईयू की टीम स्थानीय पुलिस के साथ गांव अलीपुर अटेरना में पहुंची। टीम ने चार कोल्हुओं पर काम करने वाले मजदूरों की बारीकी से जांच की। उसके बाद टीम झोपड़ी डाल कर जंगल में रह रहे परिवारों के पास गई। टीम ने उनका भी बारीकी से सत्यापन किया। जनपद में विदेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ख़ुफ़िया विभाग की टीम ओर पुलिस मिलकर संदिग्ध लोगों की जांच कर रही है। इससे पहले टीम ने गांव हुसैनपुर कलां में रहने वाले बंगाली परिवारों की भी जांच कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...