अररिया, नवम्बर 8 -- अररिया सदर के कांग्रेसी प्रत्याशी बीमार, दस साल से विकास बाधित: एमआईएम प्रमुख अररिया की बदहाली, बाढ़, कटाव, शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली खत्म करने के लिए दें समर्थन जोकीहाट/पटेगना। एक संवाददाता एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि घुसपैठिये के नाम पर भाजपा सीमांचल के लोगों को बदनाम करने की साजिश कर रही है। नीतीश-मोदी, तेजस्वी व पीके सीएम बनाने का दावा कर रही है लेकिन इस बार सीमांचल का बेटा ही मुख्यमंत्री बनेगा। श्री ओवैसी शनिवार को जोकीहाट विस के उदाहाट मैदान में व अररिया सदर विस के झौआ पलासी करबला मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री ओवैसी ने कहा कि बाढ़, कटाव, शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली को मिटाने के लिए जोकीहाट के पार्टी प्रत्याशी मुर्शीद ...