नई दिल्ली, जुलाई 18 -- देश में अयोग्य लोगों के आधार कार्ड हासिल करने का मामला गरमाता जा रहा है। भाजपा के कुछ सदस्यों ने लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में इस मसले को जोरशोर से उठाया। इनकी ओर से कहा गया कि घुसपैठिए भी आधार बनवा लेते हैं और फिर इसके जरिए वोटर आईडी जैसे ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स भी हासिल कर ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने कहा कि इतना सब होने पर वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का दावा करने लगते हैं जो कि केवल भारतीय नागरिकों को मिलना चाहिए। यह भी पढ़ें- व्यापारी संग रिलेशन में थी गुफा में मिली रूसी महिला, बच्चों के पिता का पता चला यह भी पढ़ें- NATO को टक्कर देने वाले RIC के लिए बेचैन रूस और चीन, भारत से क्यों गुहार पीएसी के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के कामका...