शामली, नवम्बर 8 -- एक ईंट भट्टा व्यवसायी द्वारा घर में घुसकर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने, दुकान को नुकसान पहुंचने और घर में रखी नकदी लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। उन्होने कांधला पुलिस को दी गई तहरीर में भी फेरबदल कर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को शहर के हनुमान रोड स्थित एक रेस्तरां में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांधला निवासी ईंट भट्टा व्यवसायी शानू व उसके बेटे आरिफ ने परिजनों के साथ जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 अक्टूबर को उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। तभी कैराना थाना क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी संगठित गिरोह के सदस्य मुबारिक, सादिक, सज्जान, रिजवान और समूल अपने साथ पांच छह महिलाओं को लेकर घर में घुस आए और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। नु...