पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- गोरी नदी में ट्राली खराब होने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए उसे ठीक करा दिया है। अब नियमित गरारी पर आवाजाही के दौरान लोगों को असुविधा न हो इसके लिए एक होमगार्ड के जवान का तैनात करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक, अभिभाव व प्रशासन के लोगों के बीच एक बैठक हुई। जिसमें गुरुवार को जीआईसी बगीचा बगड़ व अन्य स्कूलों से अवकाश के बाद घर जा रहे 70 बच्चों के घुरुड़ी में गरारी खराब हो जाने से तीन घंटे तक फंसे रहने पर चर्चा हुई। तय किया गया कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए वहां एक पीआरडी जवान तैनात किया जाएगा। तहसीलदार ने वहां होमागार्ड की ड्यूटी भी लगा दी है।इधर लोनिवि के सहायक अभियंता जगत बोरा ने कहा कि ट्राली फंसे थी उसे निकाल लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...