चंदौली, मार्च 19 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के अर्जी कृष्णार्पण में बीते सोमवार की शाम को नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन युवा समाजसेवी विमलेश यादव ने फीता काटकर किया। उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच घुरहूपुर और भरारी के बीच के खेला गया। मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी विमलेश यादव ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है, ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल की भी ज़रूरत है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उद्घाटन मैच घुरहूपुर और भरारी गांव के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर भरारी की टीम ने फिल्डिंग का निर्णय लिया। आठ ओवर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए घुरहूपुर की टीम ने 75 र...