लखनऊ, अक्टूबर 6 -- काकोरी ब्लॉक स्थित घुरघुरी तालाब का शीघ्र ही सौंदर्यीकरण, सफाई और जीर्णोद्धार कराया जाएगा। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता के दौरान तालाब की सफाई, बेंचों की स्थापना व समग्र विकास कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि तालाब केवल जल का स्रोत नहीं बल्कि जीवन, संस्कृति और पर्यावरण संतुलन का आधार है।इस दौरान बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक उदीयमान युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। साथ ही विधायक ने स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार, पार्षद केएन सिंह, पूर्व प्रधान तेज नारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...