टिहरी, अगस्त 12 -- घुमेटीधार के पास लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी प्यार सिंह परमार के साथ बीते दिवस को बड़ा हादसा हो गया। बंद मोटर मार्ग को खुलवाने के कार्य में तैनाती के दौरान उनके पैर पर अचानक एक भारी पत्थर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रैफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय सड़क किनारे से ऊपर से पत्थर ढलान से लुढ़ककर आया, जिससे बचने का मौका नहीं मिला। इस घटना से विभागीय कर्मचारियों और ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम और सावधानी बरतने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं क...