अहमदाबाद, जुलाई 16 -- भारत में लैंगिक असमानता ने समाज में गहराई से जगह बना ली है। लोग बेटों की चाहत में अपनी ही बच्चियों को मौत की नींद सुला दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुजरात के खेड़ा से। यहां पिछले महीने की 10 तारीख को एक शख्स अपनी मासूम बेटी और पत्नी के साथ घूमने गया और वहीं बच्ची को नदी में धक्का देकर मार दिया। इसके बाद पिता और मां ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने छानबीन के बाद शव बरामद कर लिया। बाद में मां ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।कैसे हुआ खुलासा मामला 10 जून का है। पति-पत्नी और बड़ी बेटी घूमने के लिए बाहर गए थे। इस दौरान वापस आते समय पिता विजय सोलंकी और मां अंजना सोलंकी के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान विजय ने अंजना से कहा कि मैंने तुमसे एक लड़का मांगा था, लेकिन तुमने फिरसे मुझे लड़की ही दे दी। इस विवाद के ...