लखनऊ, नवम्बर 4 -- मानकनगर से मानसिक मंदित युवती को पड़ोसी रविवार शाम स्कूटी से काकोरी ले गया और एक मकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आशंका पर किशोरी के परिवारीजनों ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर सोमवार तड़के युवती को बरामद कर लिया। युवती की बहन के मुताबिक उसकी दीदी मानसिक मंदित हैं। रविवार शाम व घर के पास उन्हें टहला रही थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाला दुर्विजय स्कूटी से चक्कर मार रहा था। कुछ काम होने पर वह घर चली गई। बहन वहीं पर रही। कुछ देर बाद लौटी तो बहन वहां नहीं थी। पड़ोस के रहने वाले बच्चों ने बताया कि दुर्विजय, दीदी को घुमाने की बात कहकर अपने साथ लेकर गया है। देर रात तक बहन के घर न लौटने पर परिवारीजन दुर्विजय को फोन करते रहे पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ रहा। इसके बाद घरवाले मानकनगर थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा द...