अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर से कालेज जा रही किशोरी को बाइक सवार युवक ने रोक लिया। घुमाने के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी किशोरी शहर के एक कालेज से पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि बीते 21 अगस्त को वह घर से कालेज जा रही थी। रास्ते में आरोपी युवक ने उसे रोक लिया। घुमाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे दी। इसके बाद रामघाट रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां शारीरिक संबंध बना लिए। इतना ही नहीं अश्लील फोटो भी खींच लिए। उसे धमकाया कि किसी को बताया तो फोटो तेरे परिजनों को भेज दुंगा। इसके कुछ दिन बाद जब किशोरी कालेज जा रही थी तो फिर से...