अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शख्स घूम-घूमकर चोरी करता था। उसके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, एक रसोई गैस सिलेंडर और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात बलवंत कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रुदौली कोतवाली पुलिस को मोहल्ला जलालपुर में मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी। रिपोर्ट दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य की पुलिस टीम ने तहकीकात शुरू की और आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो अहम सुराग मिला। इसी सुराग की मदद से पुलिस ने करीमपुर नहर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार विजय कुमार उर्फ गप्पू कोरी (45) निवासी छोटी बनी मजरे भटमऊ थाना बाबा बाजार को गिरफ्तार किया...